नगर आयुक्त जी के निर्देश पर आज नगर निगम की टीम ने मोहम्मद अली मार्केट रिक्शा स्टैंड पर से हटाया अवैध कब्ज़ा
मोहम्मद अली मार्केट मे कुछ लोगो द्वारा खाली पढ़े रिक्शा स्टैंड पर तखत डाल कर कब्ज़ा कर रखा था जिससे दुकानदारों को परेशानी थी अतिक्रमण की वजह से दुकानों पर पहुंचने वाले रास्ते बंद थे जिसे नगर निगम की टीम ने हटवाया जिससे बाज़ार मे ग्राहक आ सके बाज़ार के दुकानदारों ने निगम की टीम का सहयोग के लिए धन्यवाद किया मोहम्मद अली मार्केट मे शौचालय न होने की वजह से दुकानदारों व आने वाले ग्राहकों को बहुत परेशानी है निगम से अनुरोध है की इस ओर धयान दे