शाहजहाँपुर,आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अमृत जीआईएस मास्टरप्लान के अंतर्गत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट व हाउसिंग एन्ड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट के तत्वावधान में बैठक का आयोजन हुआ,जिसमे शाहजहाँपुर नगर महायोजना 2021 का प्रेजेंटेशन किया गया।
पुराने मास्टर प्लान के अनुसार मौके पर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें अनेक चिह्नित पार्क,रिहायसी, कामर्शियल स्थानों पर पक्के निर्माण हो चुके हैं अतः बैठक में नवीन मास्टर प्लान को रखा गया,6 स्थान ऐसे पाए गए जहाँ शाहजहाँपुर नगर महायोजना 2021 में पार्क प्रस्तावित था लेकिन अब वहां रिहायसी बिल्डिंग, औद्योगिक प्लांट या स्कूल भवन बन गए हैं।
नए मास्टर प्लान के अंतर्गत नवीन सर्वे किया गया है जिसे बैठक में प्रदर्शित किया गया जिस पर नगर निगम शाहजहाँपुर से संस्तुति माँगी गयी है।नवीन प्लान में फायर स्टेशन के लिए भी स्थान चिह्नीकरण के लिए भी विचार विमर्श हुआ।
आगामी बैठक में पूर्णरूप से शुद्व मेगा प्लान प्रस्तुत करने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में नगरायुक्त संतोष कुमार शर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह,सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।