खोजी सुवेदार जैक नही रहे
शाहजहांपुर डॉग स्क्वायड जैक के बीमारी के चलते हुए आकस्मिक निधन पर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने शोक सलामी व शोक संवेदना ब्यक्त की एवं सम्मान के साथ अंतेष्टि करवाई। उन्होंने बताया कि खोजी सुवेदार जैक ने काफी अपराधिक मामलो को खोजने मे सुलभ बनाया था।