शाहजहांपुर l ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनआरएमयू शाहजहाँपुर शाखा द्वारा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों व स्थानीय विभिन्न मांगों को लेकर आज एक दिवसीय भूख हड़ताल में हिस्सा लिया शाखा अध्यक्ष रामौतार शर्मा के नेतृत्व में नरमू के पदाधिकारियों ने एस एस कार्यालय के समक्ष भूखहड़ताल की इस संबंध में नरमू के मण्डल सह सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि सरकार निरन्तर कर्मचारी विरोधी नीतियों को अपनाकर कर्मचारियों का शोषण कर रही है परन्तु एनआरएमयू लगातार विरोध कर रहा है एनआरएमयू किसी कीमत पर रेलकर्मियों का शोषण नही होने देगा शाखा अध्यक्ष रामौतार शर्मा ने धरना स्थल पर कहा कि न्यू पेंशन स्कीम व निजीकरण दोनो ज्वलन्त मुद्दे है इसी के साथ रेल कालोनियों की दुर्दशा व कर्मचारियों का शोषण भी लगातार हो रहा है केंद्रीय महामन्त्री शिव गोपाल मिश्रा लगातार बोर्ड स्तर पर इनका विरोध कर रहे है सह सचिव जितेंद कुमार ने कहा कि युवा रेलकर्मी महामन्त्री जी का आह्वान होने पर रेल्हड़ताल को भी तैयार है मुख्य रूप से शिवकुमार सक्सेना जितेंदकुमार जयपाल सिंह केशरीलाल चंदा शांति दिनेश सुनील राकेश आदि उपस्थित रहे l