शाहजहांपुर l नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी के मुरादाबाद मण्डल का मण्डल सह सचिव बनने पर एनआरएमयू के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा द्वारा दी गयी संगठन की नई जिम्मेदारी लेकर शाहजहाँपुर आये नरेंद्र त्यागी के स्वागत को सैकड़ो रेलकर्मी रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए व जोरदार नारो से ढोल नगाड़ो की थाप पर फूल मालाएं पहना कर अपने नेता का स्वागत किया इस अवसर पर रेलकर्मियों को सम्भोदित करते हुए नरमू के नवनियुक्त एडीएस नरेंद्र त्यागी ने रेलकर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अभी तक उनके पास शाखा की जिम्मेदारी थी परंतु अब महामंत्री जी ने बड़ा दायित्व दे दिया है पूरे मुरादाबाद मण्डल के रेलकर्मियों के लिये मेरा प्रयास होगा कि मैं रेलकर्मियों की कसोटी पर खरा उतरु व समस्याओं का हर सम्भव समाधान करा सकूँ में हमेशा अपने संगठन, महामन्त्री जी व रेलकर्मियों का आभारी रहूंगा मण्डल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी शाखा अध्यक्ष रामौतार शर्मा ने भी सम्बोधन किया संचालन सह सचिव यतीन्द्र त्रिवेदी का रहा मुख्य रूप से चंदा शिवकुमार गुलफाम अस्वनी राजकुमार अशरफ सलीम विनीत गुलफाम वीरपाल रॉव अरुण सक्सेना बी एस विस्ट जितेंद धनंजय पिंटू राकेश संजय यादव अजय शर्मा कौशल सुशील संजीव धर्मेंद्र साधु सचिन सोमवीर अरुण सोमनाथ राजेश राकेश अवनीत सुनील अमित शिवम सक्सेना रामनिवास राजीव शिवकुमार संजय आदि उपस्थित रहें