शाहजहाँपुर: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील पुवायां में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आए हुए सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतो को एक-एक करके सुना एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसील पुवायां में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष शिकायतो के प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराए जाने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अंतरित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आपूर्ति, विद्युत, कृषि, समाज कल्याण, शिक्षा, पुलिस, राजस्व आदि विभागों से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर है, इसलिए सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किया जाए। राजस्व संबंधी वादों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने देते हुए कहा कि इन पर प्रभावी कार्यवाही करने से मामलों का शीघ्र निस्तारण संभव हो सकेगा। बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बंडा विकास खंड के ग्राम धरमंगदपुर बुजुर्ग में राशन वितरण की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायत की जांच कर कार्यवाही करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरन विधायक पुवायां चेतराम, मुख्य चिकित्साधिकारी आर. के. गौतम, परियोजना निदेशक डी आर डी ए अवधेश राम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।