शाहजहांपुर यूपी में पुलिस की सुस्ती से नाराज लोगों ने बाबूजई में सुपर ऑटो वर्कशॉप के पास किया प्रदर्शन शाहजहांपुर | कोतवाली चौक क्षेत्र के मोहल्ला बाबूजई स्थित फखरे आलम मियां मस्जिद में अज्ञात व्यक्ति ने मस्जिद में रखी पवित्र कुरान की पांच प्रतियों में आग लगा दी। इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कुरान की प्रतियां जलाने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने इमाम हाफिज मुहम्मद नदीम और मस्जिद के अन्य अधिकारियों के साथ कुरान की जली हुई प्रतियां एकत्र कीं और उन्हें कोतवाली ले गई। पुलिस की सुस्ती से नाराज लोगों ने बाबूजई में सुपर ऑटो वर्कशॉप के पास प्रदर्शन किया। बुधवार को दोपहर एक बजे जुहर की नमाज अदा कर लोग घर चले गए। मस्जिद की छत पर बने कमरे में मस्जिद के इमाम मुहम्मद नदीम और उनके साथी सोहेल मौजूद थे। सवा दो बजे मस्जिद के इमाम कहीं चले गए। दोपहर सवा तीन बजे पड़ोस के मोहम्मद फारूक जब मस्जिद पहुंचे तो देखा कि मस्जिद के अंदर धुआं उठ रहा है। अंदर गए तो देखा कि मेंहराब के पास अलमारी में रखी कुरान जमीन पर पड़ी है और जल रही है। यह देखकर वे डर गए। उन्होंने तुरंत आवाज देकर ऊपरी कमरे से सोहेल को बुलाया। जब कुरान की प्रतियां जलाने की खबर इलाके में फैली, तो मुसलमानों में ग़म व गुस्सा छा गया। सभी लोगों ने मस्जिद में आकर कुरान की जली हुई प्रतियां देखीं। इस बीच किसी ने गंभीर घटना की सूचना बेरी चौक और कोतवाली चौक पुलिस को दी। कुछ ही देर में चौक कोतवाली प्रभारी व चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मस्जिद के अंदर जाकर कुरान की जली हुई प्रतियां देखीं। और उन्हें एक कपड़े में बांधकर अपने कब्जे में ले लिया। मस्जिद के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवक मस्जिद से बाहर निकलते दिखाई दे रहा है। उसने काली शर्ट और हरे रंग की पैंट पहन रखी थी। लोगों ने बताया कि आरोपी अपनी चप्पल मस्जिद में छोड़ गया है। इस दौरान सूचना मिलने के बाद शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजर और ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद कासिम रजा भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी की। शहर इमाम ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर घटना को लेकर एसपी से चर्चा की है। एसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। मस्जिद के इमाम मुहम्मद नदीम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस की सुस्ती से नाराज क्षेत्रवासियों ने मगरिब की नमाज के बाद नारेबाजी करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने के बाद एडीएम रामसेवक द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, एएसपी सिटी, सीओ शहर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को सही कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। कुरान की प्रतियों को जलाने की घटना से क्षेत्र के मुसलमानों में आक्रोश और गंभीर तनाव है। एहतियात के तौर पर मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है |