शाहजहांपुर | जनपद के महानगर में घंटा घर पर शोर मचाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर टू व्हीलर सहित बुलेट को रोक रोककर उनके साइलेंसर से निकलने वाली ह्रदय विदारक ध्वनि को चेक कर ध्वनि के मानकों को दर किनार करने वाले वाहनों का चालान किया गया साथ ही सीओ सिटी ने वार्निंग देकर छोड़ा चेकिंग अभियान में दस वाहनों का किया गया चालन | चालन करने वालो में सीओ सिटी जगदीश लाल टम्टा, ट्राफिक पुलिस फक़रे आलम, योगेन्द्र, विपुल त्यागी, सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।