शाहजहांपुर यूपी के रजिला अधिकारी कार्यालय परिसर का है जहां मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी एवं गदियाना की निवर्तमान सभासद रीता राठौर के नेतृत्व मोहल्ले वासी इकट्ठा हुए। इस दौरान जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को दिया गया जिसमें बताया गया है कि वार्ड नंबर 30 जलालनगर बाहर चुंगी निगोही रोड सहित तीन गलियों में जल निगम द्वारा जोड़ी गई पाइपलाइन के चलते गलियों को खोलकर डाल दिया गया है। जिससे मोहल्ले वालों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार जल निगम के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक आश्वासन ही मिला है और काम को नहीं कराया गया है। दिए गए ज्ञापन में निगोही मेन रोड को सही कराने महावीर वाली गली पेट्रोल पंप वाली गली व छंगेलाल लाल राठौर वाली गली के जल्द ठीक कराने की मांग की गई है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में विनीता गुप्ता सचिन सैनी संजीव सक्सेना रजनी गुप्ता सत्यम राठौर राज कुमारी सुशीला देवी कमल सक्सेना मनोज श्रीवास्तव निवर्तमान सभासद रीता राठौर के पति छंगेलाल राठौर लोग मौजूद रहे।