शाहजहांपुर l सिंधौली की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया गया ,ईद मनाते हुए बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,कार्ड प्रतियोगिता और सिंगिंग डांस की प्रतियोगिता संपन्न हुई । जिसमें सभी विजई बच्चों को प्रधानाचार्य हिना खांन ने पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया ,सम्मानित होने वाले बच्चों में आलिया ,अरीशफा ,रिया, जसप्रीत कौर ,कृतिका ,इकरा ,आयशा, अर्पणा , अयान ,अवूवकर,फातिमा को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर स्कूल की टीचर श्रेया त्रिवेदी ,लक्ष्मी गुप्ता ,मंजू ,संध्या पांडे , देवीना गुप्ता, रोली द्विवेदी ,प्रभा, अंजली यादव , अमीश कुमारी, सायमा खान, मंतशा ,रुबीना, रूशदा सिद्दीकी ,रीना ,सायमा खान ,खुशी दीक्षित,पायल दीक्षित आदि मौजूद रही ।।