शाहजहांपुर। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने आज लखनऊ में मा0 लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी से स्नेहिल भेंट की एवं उन्हें अवगत कराया कि जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड व तहसील कस्बा सीतापुर से मोहम्मदपुर, गढ़ी इब्राहिमपुर होते हुए जार तक संपर्क मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी असुविधा होती है तथा यह क्षेत्र एकमात्र मुख्य मार्ग है।
मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी से जनहित में जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खंड व तहसील मितौली अंतर्गत कस्बा सीतापुर मार्ग से, नगरा मोहम्मदपुर, गढ़ी इब्राहिमपुर होते हुए जार तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने की मांग की है। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने पूर्ण कार्यवाही हेतु आश्वासन भी दिया है।