रोडवेज की अनियंत्रित बस सड़क किनारे गड्ढे में घूसी ग्यारह घायल में एक की मौत
शाहजहांपुर थाना कांट क्षेत्रान्तर्गत आज समय करीब तीन बजे एक रोडवेज बस UP27T8111 शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही थी जो पिपरौला चौकी गेट के पास अज्ञात कारण से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई, बस में करीब 42 सवारी मौजूद थी जिसमे तीन महिलाएं व 11 पुरुष घायल हुए जिनको मौके से उचित व्यवस्था कर जिला अस्पताल भेज गया जिनमें एक व्यक्ति राजीव कुमार पुत्र फूल सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम गुर्थना थाना कांट जनपद शाहजहांपुर जो बस के अंदर लगे हुए पोल से सिर टकरा जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हुए जिसको जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया व बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बही क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आज रोडवेज की बस अज्ञात कारण से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई जिससे ग्यारह लोग घायल हो गई जिसकी सूचना मिलते ही कांट पुलिस ने घटना पर पहुंच कर घायलो को आननफानन में जिला अस्पताल इलाज के लिये भर्ती कराया जिसमे इलाज के दौरान एक घायल ब्यक्ति राजीव कुमार की मृत्यु हो गई।