श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जघन्य अपराधों मे वाछित अभियुक्तो, सक्रिय व इनामियाँ, टाप-10 शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन एवं प्रभावी अभियान के अन्तर्गत श्री संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्री बी.एस.वीर क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण एवं श्री के0बी0 सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ के कुशल नेतृत्व में थाना पुवायां पुलिस टीम ने बाइक चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दिनांक 06.08.21 प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ मय पुलिस फोर्स के थाना क्षेत्र में अभियान के अन्तर्गत भ्रमणशील थे कि जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि टैक्सी स्टैड के पर 02 व्यक्ति बहुत सस्ती बाइक बेच रहे है मुझे शक है कि चोरी की बाइक है, पुलिस टीम द्वारा स्टैंड पहुंचने पर *अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल भाटी निवासी मौ0 शान्ति नगर थाना बाण गंगा जनपद इन्दौर को एक अदद मो0सा0 HF , DELUXE रंग नीला व काला रजि0 नं0 UP 20 AN 4467 के साथ समय 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा उक्त बाइक को हरिद्वार से चोरी करना बताया गया* । अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 636/21 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया एवं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणओमप्रकाश S/O बाबूलाल भाटी नि0 मो0 शान्ति नगर थाना बाण गंगा जनपद इन्दौर म0प्र0)
बरामदगी का विवरण -एक अदद मो0सा0 HF , DELUXE रंग नीला व काला रजि0 नं0 UP 20 AN 4467
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*:-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री कुंवर बहादुर सिंह थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर।2- उ0नि0 विनोद मौर्या थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर।3- का0 1119 पिन्टू कुमार थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर।4- का0 820 योगेश कुमार थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर।