का ग्राम गुरगवा की बिमला देवी पत्नी शेर पाल का अपने चचेरे देवर जेठ से मकान का विवाद दो माह से चल रहा था लेकिन जब तिलहर की पुलिस ने न्याय नहीं करा तो बिमला का पुत्र विजय सिंह तिलहर में पानी की टंकी पर चढ़ा था उस समय चौक कोतवाली के स्पैक्टर बालियान तिलहर में थे और पीड़ीत को भरोसा दिलाया की न्याय मिलेगा और मुल्जिमों पर कार्यवाही होगी लेकिन विजय सिंह का कहना की मुझे नहीं मिला न्याय और आज उन्हीं लोगों ने तलवार से परिवार को काट डाला मामला 11.अगस्त का विजय सिंह कहना की सौदान सिंह जो की सी०आई०एस०एफ़ में है और छुट्टी आया था 11.ता०को सौदान सिंह .गुपेश सिंह . राजपाल उर्फ रोहित .और वेदपाल आदि लोगों के घर में बर्थ डे थी इन लोगो ने जमकर डी०जे०बजाया और शराब पीकर मेरे मकान में चढ़कर बिमला.उसका पुत्र विजय सिंह अजय सिंह श्याम पर हमला कर दिया और तलवार से किया हमला जिससे चारों लोग गम्भीर रूप से हुए घायल लेकिन तिलहर की पुलिस मामले को दबाती रही उस समय पुरा मामला खुला जब पीड़ित परिवार ट्रामा सेंटर पर न्याय ना मिलने पर रो रहा था जब जानकारी ली तो पुरा मामला खुला लेकिन पुलिस ने अभी भी नही दर्ज किया मुकदमा उधर घायलों की हालत गम्भी बनी हुई है