देवदास निवासी उधौपारा थाना रामचंद्र मिशन का जमीनी विवाद राजेश पुत्र प्यारे लाल जो चचेरे भाई से चलता चला आ रहा है की बार थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने नहीं सुना जिससे आज राजेश और उसके परिवार के श्रीकेशन वकील औमपाऊआदि लोग सुमन के घर में घुसे और जमकर किया तांडव जिससे सुमन . सियाराम.मदन .अनीता .बेलावती को धारदार हथियारों से जमकर पीटा हालाकी घायल अवस्था में पीड़ित थाना रामचंद्र मिशन पहोंचे जहां से पुलिस ने मेडिकल परीक्षण को भेजा