लेते हुए कोतवाली में तहरीर दे कर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दी!मामला तिलहर के पूर्व चेयरमैन इमरान खाँ से जुड़ा है! कोतवाली पुलिस, गंभीर धारओं में वांक्षित आरोपी की तलाश में खोजबीन कर रही थी! आरोपी को जिस दिन पुलिस ने नगर के मोहल्ला उम्मरपुर स्थित उसकी ससुराल के पास से दिन के लगभग डेढ़ बजे, उस समय उठाया जिस समय उक्त आरोपी एहसान मंसूरी अपने घर अमनपुर गौटिया जा रहा था! जबकि उक्त आरोपी इमरान खाँ से मदद के लिए सुबह सबेरे आ कर चला गया था! नगर के समस्त सभासदो ने तहरीर में मांग की है कि उक्त प्रकरण को बिना जाने समझे फेसबुक ID Saif Ali Khan, रिज़बान मंसूरी व Mobin Husain द्वारा अभ्रदता पूर्वक पोस्ट कर वर्तमान चेयरमैन पति व पूर्व चेयरमैन इमरान खाँ की छवि धूमिल की क्यूंकि उक्त अभ्रद पोस्टो पर दर्जनो गंदे कमन्ट्स लगातार आए जिससे पूर्व चेयरमैन को मानसिक आघात पहुंचा! सैफ नामक युवक पर आरोप लगाया कि इससे पूर्व की कई वार इस प्रकार घण्रित कृत कर चुका है और मना करने पर धमकी देता है!सभासदगंणो ने तिलहर कोतवाल संजय सिंह को तहरीर देकर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि चार दिन में उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो कोतवाली गेट पर समस्त सभासद धरना प्रदर्शन को मजबूर होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी! इस दौरान सभासद मो० फारुक़, रुकसाना, अफजाल खाँ, दिलीप कुमार, पवन कुमार, मो० ताहिर, श्रीमती मीना, आलोक सिंह, शहजाद हुसैन, श्रीमती राखी गुप्ता, हारून खाँ, चाँद बाबू, श्रीमती संगीता, एडवोकेट ऋवण कुमार सिंह अध्यक्ष युवा बार एसोसिएशन, श्रीमती रजिया खानम सहित दर्जनो सभासद और सभासद पति मौजूद रहे!