शाहजहांपुर यूपी आज कटरा विधानसभा में बड़े भाई माननीय राजेश यादव जी के लिए ग्राम चावरखास, रमपुरिया, सुरजूपुर, जैतीपुर और कई अन्य ग्राम सभाओं में जन समर्थन मांगा और भारी मतों से जिताने के लिए अपील की साथ में महान दल ददरौल विधानसभा अध्यक्ष अजय मौर्य जी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललित पांडे जी, वरिष्ठ समाजसेवी सत्येंद्र शंखधार मिश्रा जी और अनस खान जी मौजूद रहे।
साथ मिले श्रीवास पाठक जी, रामनिवास पांडे जी, रामकिशोर मौर्य जी, विकास मौर्य जी, दाताराम मौर्य जी, संतोष दिक्षित जी, और हेतपाल मौर्य जी अन्य रिश्तेदार और शुभचिंतकों ने साथ में रहकर समर्थन के लिए लोगों से अपील की।