अतरौली क्षेत्र के ग्राम जखेरा के भूप सिंह पुत्र श्री नौबत सिंह उम्र लगभग 80 वर्ष के साथ पेंशन बनवाने के नाम पर धोखा हुआ है भूप सिंह ने बताया कि मुझे तो हरदेवी स्कूल में ले गई और कहा कि तुम्हारी पेंशन आ गई है अतरौली तहसील में चलो वहां से तुम्हें चेक मिलेगा और उन्होंने ही मेरा केनरा बैंक में खाता खुलवाया और मुझसे कहा कि कुछ मत कहना अगर कोई पूछे तो यह कह देना कि पैसे आ गए हैं जब बैनामा के अगले दिन परिवार के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए उसमें साडे 16 बीघा आम के बाग का बैनामा हो गया जानू यह बात धर्म सिंह से पूछी गई तो धर्म सिंह ने बताया भैया मुझे ना पता मुझे तो पेंशन के पैसे निकलवाने के लिए दो लोग ले गए थे धर्म सिंह के पुत्र ने बताया के हमारे पिताजी 80 वर्ष के हैं जब यह बात हमने सुरेंद्र बागड़ी से कही तो उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं होगा हमने बैनामा कराया है अगर आपने ज्यादा प्रयास किया तो आपको फर्जी केस में फंसा देंगे और कहीं का नहीं छोड़ेंगे हो सकता है तुम्हें मरवा दिया जाए जब यह सुनकर प्रार्थी के पिता वह परिवार के लोगों ने अतरौली कोतवाली में लिखित में तहरीर दी है और तहरीर में कहा है कि हमारे पिता की उम्र 80 वर्ष है और वह बीमार रहते हैं मेरे पिता के साथ सागर वार्ष्णेय मोहित वार्ष्णेय रोहित वार्ष्णेय पुत्र सुरेंद्र वार्ष्णेय निवासी मोहल्ला सराय भाटियारान कस्बा व थाना अतरौली जिला अलीगढ़ व उनके पिता सुरेंद्र वार्ष्णेय पुत्र जितेंद्र वार्ष्णेय निवासी मोहल्ला सराय पटियाला कस्बा थाना अलीगढ़ गवाहन हरवीर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सिरसा थाना छर्रा अलीगढ़ मोहम्मद नबी गाजी मोहल्ला सरायबली अतरौली थाना अतरौली जिला अलीगढ़ द्वारा साज कर फर्जी तरीके से वह धोखे से मेरी सरकारी पेंशन बनवाने की बात कहकर प्रार्थी की जमीन स्थित ग्राम जखैरा की लगभग साडे 16 बीघा जमीन के दो फर्जी बैनामा दिनांक 31 मार्च 2021 को करा लिया है उक्त लोगों ने अपने किराएदार केनरा बैंक शाखा अतरौली जिला अलीगढ़ के लोगों के साथ सांठगांठ कर मेरा फर्जी तरीके से खाता खुलवा कर खाते में से चेक लगाकर उसके रुपए भी खुद ही फर्जी बैनामा से पूर्व उसी ने उसी ने निकाल लिए हैं वह कथित बेनामा में लिखे शेष चेक भी इन्हीं के पास है वह मेरा जो खाता फर्जी तरीके से इन लोगों ने खुलवाया था जिसकी जानकारी होने पर मेरे द्वारा खाता बंद करवा दिया गया है चेक बुक भी उन्हीं के पास है विपक्षीगढ़ एक राय होकर मेरे परिवार के साथ संगीन वारदात करने की धमकी देते हैं और गंदी गंदी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं वह मेरी जमीन पर कब्जा करने का हमको झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं जिसकी वजह से मेरा परिवार दहशत में है परिवार वालों का मोबाइल नंबर 9675004182 है