शाहजहांपुर । आज दिनांक 25 फरवरी 2022 को स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नवादा इंदे पुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस का आयोजन “पर्यावरण संरक्षण” नामक विषय पर हुआ। शिविर का आरंभ प्रार्थना , लक्ष्य गीत के साथ हुआ । तत्पश्चात अभिमन्यु टोली के द्वारा पिछले दिवस की गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, और ताजातरीन खबरें पढ़कर सभी शिविरार्थियों को सुनाया गया।
शिविर के प्रथम सत्र में ग्राम नवादा इंदेपुर में शिविरार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद यादव के निर्देशन में विभिन्न टोलियों के माध्यम से जनसंपर्क कर ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जल, स्थल, वायु, व ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों और नुकसान से परिचित करा कर जन जागरूकता अभियान चलाया।
शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत सिंह चारग ,विशिष्ट अतिथि के रूप में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ शालीन कुमार सिंह ,वाणिज्य संकाय से सहायक आचार्य डॉ विजय तिवारी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ प्रांजल शाही जी उपस्थित रहे। बौद्धिक सत्र में पर्यावरण संरक्षण विषय पर शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अजीत सिंह चारग ने कहा कि”आज मानव नए नए आविष्कार कर रहा है और खूब तरक्की कर रहा है, परन्तु उसका हर्जाना भुगत रहा है ये पर्यावरण और इसमें रहने वाले अबोध जीव। आज सभी को पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा, अन्यथा पर्यावरण के साथ सारी मानव जाति का भी विनाश हो जाएगा।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डॉ शालीन कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हमें प्रकृति से उतना ही ग्रहण करना चाहिए, जितना की आवश्यक है। प्रकृति को पूर्णता से नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। हमारी माता और दादी इसी भावना से बिना पौधों को नुक़सान पहुंचाए तुलसी की पत्तियां तोड़ती हैं। कुछ ऐसा ही संदेश वेदों में भी दिया गया है।पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें सर्वप्रथम इस धरती को प्रदूषण रहित करना होगा। जनसंख्या वृद्धि के कारण प्रदूषण भी बढ़ता ही जा रहा है, जिसे नियंत्रण में लाना आवश्यक है तभी हमारे पर्यावरण का संरक्षण हो पाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी दीपशिखा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंजलि अग्रवाल ,अंशु यादव ,निशा गुप्ता, वर्षा देवी, शिवांश कुमार, ध्रुव शर्मा ,आशीष उपाध्याय, मुस्कान, सौरभि सिंह,रूपाली त्रिपाठी ,आदित्य मिश्रा,आदि स्वयंसेवीयो का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार यादव ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।