07 सटोरियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, 04 गिरफ्तार
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने सट्टा किंग वेदी के भतीजे संजय त्रिखा समेत 07 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिसमें से चार सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सटोरिए थाना कोतवाली क्षेत्र के निहाल गुप्ता, थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंसार, शिवम सक्सेना और सादिक हैं। सभी सटोरियों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार गैंग लीडर संजय त्रिखा, प्रदीप गुप्ता उर्फ पप्पी और विशाल राठौर की तालाश में जुटी है।