यहां तक कि पावर प्लांट से निकलने वाली मोनू कार्बन डाइऑक्साइड जैसे जहरीले हुए की वजह से क्षेत्र के आसपास के लोगों में कई तरीके की बीमारियां पनप रही हैं इतना ही नहीं शुगर मिल के अंदर से निकल रहे मैली के कैप्सूल भी लोगों की जिंदगी के साथ खूब खिलवाड़ कर रहे हैं जब यह कैप्सूल रास्ते से गुजरते हैं तो इस तरीके से राख फैलाते जाते हैं कि राहगीरों की आंखों मैं पड़ जाती है आरोप है कि राख की वजह से कई लोग अंधे तक हो गए हैं जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह ने मकसूदापुर पावर प्लांट पर धरना प्रदर्शन किया और मिल प्रशासन को अवगत कराते हुए चेतावनी भी दी मनजीत सिंह ने बताया कि दम प्रोसे उड़ती राख लोगों की आंखों में चली जाती है जिसकी वजह से लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवा बैठते हैं इतना ही नहीं आसपास के लोगों पर भी इसका बड़ा दुष्प्रभाव पड़ रहा है चीनी मिल के अंदर से निकलता गंदा पानी सीधा नदी में गिराया जाता है जिसकी वजह से नदी का पानी भी जहरीला हो रहा है अगर इस को जल्द रोका ना गया तो किसान यूनियन मिल प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी