शाहजहांपुर यूपी। हाफिज मोहम्मद फैसल साहब ने मुन्नू गंज स्थित अखलाक ट्रेलर के सामने रंरेज़ो वाली, बिस्मिल्लाह मस्जिद में 14 रोज़ा 15 तराबी को कलाम पाक मुकम्मल किया इस मौके पर बिस्मिल्लाह मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद रज़ी साहब ने कहां की रोजा हम सब पर फर्ज है रोजे को छोड़ा नहीं चाहिए इस माहे रमजान में ज्यादा से ज्यादा इबादत करो, क्योंकि माहे रमजान में एक के बदले 70 नेकिया मिलेंगी हाफिज साहब ने कहा कि जकात और फितरा जल्द से जल्द निकाल देना चाहिए जो गरीबों का हक है उसको जितनी जल्दी अदा करेंगे उतनी जल्दी ज्यादा आपके लिए बेहतर होगा। मस्जिद के मुतावली शिबू रंगरेज ने हाफिज मोहम्मद रज़ी साहब एवं हाफिज मोहम्मद फैसल साहब की गुलपोशी कर नजराना पेश किया।कुरान मुकम्मल के मौके पर सलातो सलाम पेश किया गया जिसमें हाफिज हनीफ रंगरेज, सरफराज रंगरेज, गुड्डू खान, हाशिम अंसारी, राजू रंगरेज, काशिफ खान, मुबारक अली रंगरेज, इम्तियाज, इमरान, शकील, सरफराज रंगरेज, शाहिद अली रंगरेज,मोहसिन रंगरेज़ आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।