यूपी के शाहजहांपुर में आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को लीड कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।लीड कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस का पर्व के रूप में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया।स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं अपने-अपने घरों से सफेद रंग के वस्त्र पहनकर स्कूल आए तत्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल ने बच्चों को क्रिसमस के पर्व एवं यीशु मसीह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस ट्री सजाया। प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल निदेशक मोहम्मद ने बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कक्षा के.जी एवं 1 के बच्चों ने क्रिसमस रैंप वॉक कर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए कक्षा 1 व 2 की छात्राओं ने वेरी हैप्पी न्यू ईयर.गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं कक्षा 2 व 3की छात्राओं ने विश यू ए वेरी क्रिसमस. गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं कक्षा के जी ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। कक्षा नर्सरी की फायजा, वैदिक, युवान, हमदान, दक्ष कक्षा के. जी की सृष्टि, खदीजा, रामसा माहिर, दक्ष कक्षा 1 के अभिराम एवं कक्षा 5 के अशर, शयान एवं हैदर सैंटा क्लॉस के रूप में विद्यालय आए । कार्यक्रम को आकर्षक बनाने शानवी शर्मा, जन्नत फातिमा, ईशान गुप्ता, माहिरा खान, आयांश सक्सेना, आहिल खान, अरहम ,आरव, अब्दुल रहमान, अथर्व यादव, मन्नत फातिमा, आफिया, इनाया अनस, इनाया खान, मोहम्मद अली, हर्षित पाल, इंशा असलम, नवा खान, जोया फातिमा, आरोही सक्सेना व रमशा का योगदान रहा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।