शाहजहांपुर – मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 1 करोड़ कीमत की स्मैक और 2 नकली नोटों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार। नैनीताल तक फैला है स्मैक तस्करों का जाल। पकड़े गए तस्कर तस्करी के केस में पहले भी जा चुके हैं जेल।थाना कटरा पुलिस को मिली सफलता।