थाना सिन्धौली पुलिस को मिली बडी कामयाबी
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किये हुए 12 लाख के आभूषण, नगदी सहित अवैध असलहा बरामद आपको बता दें दिनांक 19.09.21 को थाना सिंधौली पर वादी राममूर्ति पुत्र तोलेराम नि0 ग्राम माहूमहेश थाना सिंधौली ने घर मे से चोरी होने की सूचना दर्ज करायी थी। इस सम्बन्ध मे थाना पर मु0अ0सं0 471/21 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 29/30.09.21 की रात्रि को मुबारक अली कस्वा व थाना सिंधौली के घर मे चोरी हो गयी थी । जिस सम्बन्ध मे थाना पर मु0अ0सं0 484/21 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द द्वारा गम्भीरता से लेते हुए संजीव कुमार बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व बी0एस0कुमार, क्षेत्राधिकारी पुवायां के निर्देशन व जगनारायण पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक सिंधौली के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर घटना मे संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये गये ।इसी क्रम मे कल रात्रि को प्रभारी निरीक्षक सिंधौली मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरौरा से अभियुक्त दीपक पाण्डेय को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । तदोपरांत अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से भारी मात्रा मे चोरी के आभूषण व नगदी सहित बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर थाना सिंधौली पर मु0अ0सं0-490/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है
पुलिस टीमः-थाना सिंधौली प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पाण्डेय,व0उ0नि रामकुमार यादव,उ0नि0 प्रमोद कुमार हे.कां. राजकिशोर,पुष्पेन्द्र, शैलेन्द्र, दीपक, अविनाश मिश्रा मौजूद रहे।