विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के 38 विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक ऑनलाइन डिग्री कोर्स को मंजूरी दी है। यह संस्थान अब यूजीसी की बिना किसी स्वीकृति के ऑनलाइन डिग्री कोर्स चला सकते हैं।

केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) अब एमए (एजुकेशन) और एमएम (लोक प्रशासन) के कोर्स ऑनलाइन कोर्स चला सकेंगे। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एमए संस्कृत में और मिजोरम विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम चला सकेंगे। वहीं जम्मू विश्वविद्यालय एमए (English) और एमकॉम कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन चला सकेंगे।

वहीं प्राइवेट संस्थानों में डीम्ड विश्वविद्यालय जैसे नारसी मॉन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बीबीए और बीकॉम कोर्स चला सकेंगे। कुल मिलाकर 15 डीम्स विश्वविद्यालय और 13 स्टेट यूनिवर्सिटीज को यूजीसी से ऑनलाइन कोर्सों के लिए अनुमति मिली है। इस लिस्ट में प्राइवेट विश्वविद्यालय जैसे ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और मनिपाल यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।

यूजीसी ने इससे पहले उन उच्च शिक्षा संस्थानों आवेदन मांगे थे जो सत्र 2020-21 से ऑनलाइन कोर्स चलाना चाहते हैं। ये संस्थान अब एनएएसी के मानक या एननआईआरएफ रैंकिंग और यूजीसी की गाइडलाइन्स के आधार पर ही ऑनलाइन कोर्स चला सकेंगे।