(स्लग) स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का रंगा-रंग शुभांरभ हो गया जिसको मुख्य अतिथि हरी वंश कुमार जिला विधालय निरीक्षक ने गुब्बारे उड़ाकर व 50 मीटर बालिका दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क विकास करता है। स्वास्थ्य शरीर ही प्रत्येक कार्य पूर्ण मनोयोग से करता है शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए खेलो का अहम योगदान रहता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला विधालय निरीक्षक शाहजहाँपुर का खेल आयोजक इकबाल हुसैन उर्फ फूलमिया द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, शाहजहाँपुर मो0 खालिद को इज़हार हसन द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का शुभांरम्भ तिलावते कुरान एवं नातेपाक से किया गया मदरसा नूरूल हुदा के बच्चो ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किये तथा सांस्क्रतिक कार्यक्रम में देशगान और लब पे आती है दुआ प्रस्तुत किया जिसको सभी दर्शको ने खूब खूब सराहा कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 खालिद ने शरीरिक विकास के लिए खेलकूद के महत्व पर चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता राशिद हुसैन अध्यक्ष मदरसा कमेटी ने की कार्यक्रम मं मुख्य रूप से श्री संतोष कुमार पाण्डेय, जुबैर आलम, सरताज अली, गुड्डू खॉ, शमीम खॉ, साजिद खॉ, शारिक अली खॉ, अज़ीम बेग, मुईन खॉ, हाफिज इमरान, सहित रवि वर्मा, गंगा प्रेमी, अनुप मिश्रा, अजीत गौतम, सौरभ सक्सेना, सुशील कुमार, आदि व्यायाम शिक्षक सहित तमहीद बेेगम, रिज़वान अत्तारी, हैदर अली, अज़मी, नगमी, इब्ने अली, सै0 शारिक अली, सै0 हैदर अली, सै0 कामरान हुसैन, साजिद अली खॉ, मोहम्मद ज़ाहेद, मो0 जहूर खॉ आदि शिक्षक/शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा।
सीनियर बालक – गोला फेक- फैसल प्रथम, मो0 उवैस द्वितीय एवं ऐनुल कादरी तृतीय
सीनियर बालक – चक्का फेंक – मो0 शारिक प्रथम, फैसल द्वितीय एवं मो0 शारिक तृतीय
जूनियर बालिका – 50 मीटर दौड – सामिया प्रथम, ज़िया द्वितीय एवं सिदरा तृतीय
जूनियर बालक – 400 मीटर दौड़ – अरशद प्रथम मदरसा अत्तारिया, उवैद द्वितीय मदरसा मिनी आई.टी.आई. नूरूल हुदा एवं शारिब तृतीय मदरसा नूरूल हुदा
जूनियर बालिका – खो-खो- विजेता मदरसा गरीब नवाज़ एवं उपविजेता मदरसा अत्तारिया
जूनियर बालक – 200 मीटर – मो0 फैसल प्रथम अत्तारिया, एनुल कादरी द्वितीय मदरसा शमसिया एवं अज़हर हसन तृतीय मदरसा नूरूल हुदा
बाली बाल (सी) विजेता – नूरूल हुदा एवं उपविजेता शमसिया फैज़ाने हातम
कबड्डी बालिका (प्रा0) विजेता नूरूल हुदा एवं उपविेजेता गरीब नवाज़
(इकबाल हुसैन उर्फ फूलमिया)