🇹🇯
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन टाउन हॉल शाहजहांपुर में महानगर अल्पसंख्यक विभाग के मनोनयन पत्र वितरण के अवसर पर उपस्थित पदाधिकरियों को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस शाहजहांपुर नगर में भाजपा नेताओं द्वारा निजी स्वार्थ के लिए कराए गए विकास के लिए जन जागरण कर पर्दाफाश अभियान चलाएगी ।उन्होंने कहा कि सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड, परिवहन निगम कार्यालय ,नगर निगम नया ककरा कला कार्यालय तथा बिक्री कर कार्यालय उन स्थानो पर बनाए गए हैं जहां भाजपा नेताओं का स्वार्थ सिद्ध हो सकता है ।जनता को विकास के नाम पर भ्रमित किया गया है ।कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में जाकर भाजपाइयों के असंतुलित विकास के विरोध में जागरूकता अभियान चलाएगी।
नव नियुक्त अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद तसदीक अंसारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक राहुल गांधी जी एवम कांग्रेस का संदेश ले जाकर संगठन को मजबूत करना है तथा राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो आंदोलन को सफल बनाना है।
इस मौके नियमत मालिक,मोहम्मद सुहेल को अल्प संख्यक कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष,दिलशाद अली,मोहम्मद फैजान खान को महासचिव, तौहीद बेग सचिव, ज़ैद अंसारी को वार्ड 57,अकबर अली को वार्ड 20,मोहम्मद फैजान को वार्ड 24,नसीम खान को वार्ड 25,जर्रार अली को वार्ड 31,मोहम्मद मुस्तकीम खान को वार्ड 33,मोहम्मद अफजाल को वार्ड 60 का अध्यक्ष मनोनित कर मनोनय पत्र वितरित कर शीघ्र ही अन्य वार्डो के गठन पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सईद अंसारी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राम जी अवस्थी ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी,अली मोहम्मद ,फैजान, नसीम अहमद खान मोहम्मद , मुस्तकीम,दिलशाद अली , मोहम्मद सोहेल नियामत मलिक आदि उपस्थित रहे।
मो० तसदीक अंसारी
अध्यक्ष
महानगर कांग्रेस कमेटी
अल्पसंख्यक विभाग
शाहजहांपुर