एक अनमोल क्षण – अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद शाहजहांपुर, श्री मनोज कुमार अवस्थी की पदोन्नति पर श्री रमित शर्मा, एडीजी बरेली जोन, ने पिपिंग समारोह में उन्हें आईपीएस रैंक से सुशोभित किया और बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आज दिनांक 07.11.2022 को श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद शाहजहांपुर को प्रान्तीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा (उ0प्र0संवर्ग) में नियुक्ति प्रदान होने पर आईपीएस रैंक से सुशोभित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री मनोज कुमार अवस्थी मूल रूप से जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी है। इनके द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय से एम0एस0सी0 जियोलॉजी की शिक्षा ग्रहण की गयी। श्री मनोज कुमार अवस्थी द्वारा वर्ष 1996 बैच में प्रान्तीय पुलिस सेवा के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। श्री मनोज कुमार अवस्थी पूर्व में जनपद लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, गोरखपुर व एटीएस में नियुक्त रहे है तथा अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जनपद शाहजहांपुर के पद पर दिनांक 14.12.2023 से कार्यरत है। इसके साथ ही श्री मनोज कुमार अवस्थी की धर्मपत्नी श्रीमती अमृता मिश्रा भी प्रान्तीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा (उ0प्र0संवर्ग) में प्रोन्नत हुयी है जोकि वर्तमान समय में अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना के पद पर मुख्यालय लखनऊ में नियुक्त है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, मानुष पारीक जनपद बरेली, स्टाफ ऑफिसर जोनल कार्यालय बरेली, जोन बरेली एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।