यूपी शाहजहांपुर मे होली के जुलूस मे हुड़दंगीयों ने एक समुदाय के घर मे फेंके पत्थर दिलाजाक के रहने वाले रेहान खां ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र आरोप लगाते हुए बताया कि निगोही रोड से महिला थाने की ओर जाने वाले होली के जलूस मे शामिल अराजकतत्व सन्नी, मंगल, आकाश सक्सेना, तथा एक आज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि इन व्यक्तियो के द्वारा हमारे घर पर ईंट पत्थरो से हमला कर दिया घर पर हुए अचानक हमले मे हमारी पत्नि व बहन को गम्भीर चोटें आयी ।रेहान ने दिये प्रार्थना पत्र मे मांग की कि उक्त व्यक्तियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये ।