Monday, December 23, 2024

Category: क्राइम

ड्यूटी की आड़ में टेबिल के नीचे से अबैध धन उघाते साहब! शाहजहँपुर-शहर के मुख्य स्थानो पर ड्यूटी करते सिपाही से लेकर दरोगा तक, टेबिल के नीचे से अबैध धन के रूप में जम कर धन उघाही करने में लगे हैं! अबैध धन उघाही करने में लगे तथाकथित दरोगा और सिपाही जिले में तैनात ईमान पुलिस अधिक्षक की ही नही बल्कि पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने में हैं! छोटी सी मारपीट में भी होते हुए आपसी समझौते पर जबरन अपनी धाक जमाते हुए खुले आम अबैध रुप से धन की मांग करते नज़र आते हैं और धन न मिलने पर दोनो पार्टियों पर जबरन मुकदमा लिखने की धमकी देते हैं! शहर की अन्जान चौकी पर डबल स्टार लगाए चौकी इंचार्ज के अनेको कारनामे सामने नज़र आ रहे हैं!आम जन की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले दरोगा जी घन्टा घर अब सुभाष टाबर के पास अधकितर मोबाईल कान पर लगा कर ड्यूटी निभाते हुए किसी पर भी गरज कर झूठा मुकदमा लिखने की धमकी देकर अबैध धन उगाही करते नज़र आते हैं!

ड्यूटी की आड़ में टेबिल के नीचे से अबैध धन उघाते साहब!शाहजहँपुर-शहर के मुख्य स्थानो

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com