मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर | आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा पास कर छात्रवृत्ति पाने वाले अक्षय प्रताप सिंह पुत्र नरेश पाल सिंह निवासी ग्राम सिउरा व पर्व सक्सेना पुत्र मनोज कुमार सक्सेना निवासी कटरा अब एक लाख 25 हजार रुपए प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति पाएंगे। प्रधानमंत्री यशस्वी योजना परीक्षा को अच्छी रैंक से पास कर कटरा के दोनों मेधावीयो ने प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में नाम लाकर अपने गुरुजनों व कस्बे का नाम क्षेत्र में रोशन किया है। अक्षय प्रताप सिंह ने परीक्षा में 625 वी रैंक व पर्व सक्सेना ने 669 भी रैंक प्राप्त की है ।छात्रों की इस सफलता पर गुरुजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकिशोर दुबे व समस्त स्टाफ ने दोनों छात्रों को पी एम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में अच्छी रैंक पाने के लिये बधाइयां दी है। ग्राम सिउरा निवासी नरेश पाल सिंह के पुत्र अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि मैं शिक्षक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं वही पर्व सक्सेना ने इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है |