सिंह की मृत्यु के पश्चात् अंग्रेजों ने रानी के साम्राज्य पर कब्ज़ा कर लिया और रानी की पेंशन बांध दी। वीरांगना को अंग्रेजों का यह कृत्य पसंद नहीं आया और मध्य भारत के राजाओं को अपने खून से पत्र लिखा- धर्म व देश की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में साथ दें अन्यथा चूड़ी पहन लें। अंग्रेजों के हाथ जिन्दा न पकड़ी जाये, इसलिए स्वयं को तलवार घोंप कर वीरगति को प्राप्त हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिनौर ग्राम प्रधान गंगासागर वर्मा ने की व कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विजेंद्र कुमार वर्मा ने किया।कार्यक्रम में पुवायां विधायक चेतराम, ब्लाक प्रमुख ददरौल मुनेश्वर दयाल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख जलालाबाद राम गोपाल वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख ददरौल क्षमा वर्मा, अल्लाहगंज चेयरमैन राजेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।